
फतेहपुर : जिला मजिस्ट्रेट फतेहपुर श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि 15 फरवरी 2002 के अन्तर्गत आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण स्थान पर्व शिवरात्रि आदि होगे जिसमें बहुतायत संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान,पूजन आदि किया जाना सम्भावित है ।
उक्त महत्वपूर्ण स्थान पर्वो को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पादित कराये जाने एवं स्नान आदि हेतु पहुँचने वाले श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने निर्देश हेतु निम्मकित निर्देश निर्गत किये गये है –
◆ स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु नदियों के किनारे पर्याप्त बैरीकेटिंग लगायी जाये ।
◆ नदियों एवं महत्वपूर्ण घाटो पर जल पुलिस द्वारा निरन्तर निगरानी सुनिश्चित की जाये ।
◆ रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर पर्याप्त चौकसी और सतर्कता बरती जाये तथा भीड़ को एक स्थान पर इकट्ठा होने से रोकने के उपाय किये जायें ।
◆ घाटो पर स्नान के समय पब्लिक अड्रेस सिस्टम आदि का प्रयोग कर श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों को समय-समय पर सावधानी बरतने हेतु एनाउन्समेट कराया जाये ।
◆ समय-समय पर महत्वपूर्ण घाटो व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की गश्त कराई जाये ताकि भीड़ को एक स्थान पर इकट्ठा होने से रोका जा सके ।
◆ भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाये ।
अतः कृपया उपरोक्त दिशा-निर्देशो का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ।