
फतेहपुर : आज विधानसभा क्षेत्र 238-जहानाबाद के प्रेक्षक दयानिधि नायक द्वारा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवस्थित 09 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया ।
प्रेक्षक द्वारा मतदेय स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था तथा दिव्यांग वोटरों हेतु समुचित रैम्प की व्यवस्था किये जाने के निर्देश लेखपाल/सुपरवाइजरों तथा नायब तहसीलदार को प्रदान किये गये ।
प्रेक्षक द्वारा थाना प्रभारी,कल्याणपुर से अब तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये ।
प्रेक्षक द्वारा बी0एल0ओ0 को निर्देश प्रदान किया गया कि वह मतदाताओं को र्निभीक होकर पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक करें । निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, बी0एल0ओ0 एवं संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।