
फतेहपुर : चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (नियाम) जयपुर कृषि मंत्रालय के तत्वधान में मार्केटिंग आफ हॉर्टिकल्चर प्रोडक्ट पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मलवा ब्लाक के मवईया गावँ मे अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को एवं विशेष तौर पर महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया गया । अनुसूचित जाति वर्ग के लघु एवं सीमांत किसानों को खेतों में ले जाकर विजिट कराया गया । जहां उन्हें सोनाटरी मल्टी स्टेट एग्रो कोऑपरेटिव लिमिटेड (सोनेको) द्वारा दिए जा रहे ।
प्रशिक्षण में एफपीओ के राष्ट्रीय प्रभारी अपूर्व मिश्र ने खरीफ फसलों में खरपतवार से होने वाले नुकसान एवं शाकनाशियों के प्रबंधन के लिये उपयोग में आने वाले विभिन्न उपकरणों एवं शाकनाशियों की उचित मात्रा और छिड़काव करते समय सावधानियों के बारे में बताया । उद्यान की फसलो का विपणन मे किसानों के सवालों का उत्तर दिया ।
यहां प्रमुख रूप से उद्यान विभाग के रामशंकर सोनकर,कृषि विभाग के प्रत्येक त्रिपाठी ,उत्कर्ष फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के हरीकृष्ण अवस्थी,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ सहित आधा सैकड़ा किसान उपस्थित रहे ।