
फतेहपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल,निष्पक्ष,शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विज्ञान भवन-पोलिंग पार्टी रवानगी परिसर का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया । पोलिंग पार्टी के वाहनों के पार्किग,पोलिंग पार्टी के ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए विधानसभावार बनाये जा रहे काउंटर कर को देखा । उन्होंने कहा के विधानसभावार कलर कोडिंग कराकर ले, पोस्टर लगवाने के निर्देश सम्बंधित को दिये । पोलिंग पार्टी रवानगी परिसर में आवश्यक सुविधाओं के बारे में जारी तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नक्शा के अनुसार ही टेंटे लगवाये,पार्किग स्थल, मतदानकर्मियों के रवानगी,पोलिंग टेबल की व्यवस्था आदि के बारे जाना ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये कोविड संक्रमण बचाव के लिए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मतदान/मतगणना प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा ।
विधानसभावार प्रवेश द्वार,निकास द्वार से वाहन निकलने की व्यवस्था की गयी है उसका जायज लिया । सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट,पोलिंग पार्टी के कार्मिक को ससमय रवानगी परिसर में आने के निर्देश दिये ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश,उपजिलानिर्वचन अधिकारी विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी सदर,खागा, बिन्दकी,ए0आरटी0ओ0,जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे ।