
फतेहपुर : चौथे चरण चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र के बकेवर कस्बा मेला मैदान में हुई जनसभा को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल को जिताने की अपील करते हुए । सपा और बसपा पर अपना निशाना साधा सबसे ज्यादा उन्होंने जहानाबाद के एक प्रत्याशी का बिना नाम लिए करारे प्रहार किए । उन्होंने उपस्थित जनमुदाय से पूछा कि मैं तुम्हारी दीदी हूं कि नहीं । अगर तुम्हारी दीदी को कोई वेश्या कहे तो क्या तुम उन्हें वोट दोगे । क्या जो दीदी का अपमान करें उसे विधानसभा में पहुंचाओगे । इस पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का हाथ उठवा कर समर्थन मांगा ।
साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा को आड़े हाथो से लेते हुए कहा कि यह वही सपा है । जिसने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी । उसमें न जाने कितने भाई,बाप व बेटे आपने खोए थे क्या उन्हें माफ कर दोगे ।
उन्होंने कहां की जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आम जनता का कैसे हो सकता है सपा सरकार के शासनकाल में जितना भ्रष्टाचार हुआ है । जितना भाई भतीजावाद हुआ है उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ अब फिर अखिलेश यादव सत्ता में पहुंचने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं ।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा शासनकाल में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी भाजपा की सरकार में कोरोना कॉल में सब को मुफ्त टीके लगवाए,गरीबों को मुफ्त राशन दिलवाया जो अभी भी गरीब परिवारों को मिल रहा है । बेरोजगारों को नौकरियां दिया ।
मां बेटियों को सुरक्षा प्रदान किया गुंडाराज खत्म किया । भू माफियाओं की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलवाए । आज प्रदेश के सभी गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भूमिगत हो गए हैं या जेलों में कैद हैं । योगीराज में गुंडों का सफाया हो गया है ।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि जो मुझे धमकाने का काम करेगा उससे निपटना भी जानती हूं । जो उन्हें छेढ़ेगा उसे हुए छोड़ेंगे भी नहीं । अपने कार्यकाल में उन्होंने केवल आम लोगों की सेवा की है और आने वाले समय में भी सेवा करती रहेंगी उन्होंने राजेंद्र पटेल को एक सीधा साधा सरल स्वभाव का काम करने वाला नेता बताते हुए कहा कि आने वाली 23 तारीख को कमल की बटन दबाकर उन्हें विधानसभा भेजने का काम करें जिससे आपके क्षेत्र का विकास हो सके ।
इस मौके पर भोगनीपुर से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा कि उन्हें भोगनीपुर के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है । अब जहानाबाद विधानसभा में राजेंद्र सिंह पटेल को आशीर्वाद देने की बारी है । मैं उन्हीं के समर्थन में आप लोगों के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आया हूं ।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने भी संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
भाजपा की सभा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,भोगनी पुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद राकेश सचान,भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्र,बसपा छोड़कर आए मायावती के सलाहकार गंगाराम अंबेडकर,विधानसभा संयोजक मनोज निषाद ,रमाकांत वर्मा ,जयंती देवी वर्मा, पुष्पराज पटेल ,कुलदीप भदोरिया,विक्रम सिंह भदोरिया, मुन्ना शुक्ला, सुतीक्षण सिंह ,इंद्रजीत पाल,संतोष निषाद,छोटे लाल निषाद, लोकेंद्र पटेल व राहुल पटेल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे । सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा ने किया ।
लंच पैकेट वितरण में अफरातफरी
चुनाव सभा का समापन होते ही आयी भीड को साधने के लिए के लिए लैंच पैकेट का वितरण बडी मात्रा में प्रत्याशी को ओर से कराया गया । जिससे अफरातफरी मच गई । मीडिया और चुनाव वीडियों निगरानी टीम ने कैद कर लिया । जिसकी रिपोर्ट भेजने की बात कही ।
दो कद्दावर नेता क्षणिक मंच में दिखे
पूर्व सांसद राकेश सचान हाल में भाजपा में शामिल हुए और भोगनीपुर सीट से टिकट हासिल कर चुनाव लडा । चुनावी सभा में कहाकि मुझे भोगनीपुर के लोगों ने आशिर्वाद दिया है अब यहां के लोग प्रत्याशी राजेंद्र पटेल को जिताकर भेजे कुछ समय रुकने के बाद चले गये ।