
फतेहपुर (अयाह शाह) : चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन जिले की अयाहशाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता पटेल जब क्षेत्र में जनसम्पर्क पर निकली तो उनके साथ क्षेत्र के अलग अलग गाँवों के हजारों समर्थकों का हुजूम निकल पड़ा ।
लोगों के सब्र का बाँध टूटा और खुल कर अपना समर्थन ब्यक्त करते हुए “क्षेत्र की बेटी, क्षेत्र की बात, है अयाहशाह चलेगा हेमलता पटेल के साथ” नारा बुलंद करते हुए आवाज बुलंद की । कई समर्थकों ने उत्साह के साथ अपनी कार और बाईक लेकर साथ चले । जिन्हे पुलिस द्वारा कुछ वाहनों को रोका भी गया । किन्तु समर्थको का उत्साह देखते ही बन रहा था । उत्साहपूर्ण माहौल में हेमलता पटेल ने समर्थकों व क्षेत्र के अलग अलग गाँवों में वहाँ की जनता के साथ समर्थन हासिल किया और सभी से मिल रहे इस अपार जनसमर्थन पर सबका आभार ब्यक्त किया ।
गौरतलब है की आज से चुनाव प्रचार बंद होने वाला है और 23 फरवरी को मतदान होना है । हेमलता पटेल ने सभी से सादर अपील की बढ़चढ़ कर मतदान करें और हाँथ के पंजे वाली बटन दबा कर उन्हें एक अवसर दें । उन्हे अपना आशीर्वाद दें ।