
फतेहपुर : पुलिस लाईन परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी (पुलिस) के साथ ब्रीफिंग की गयी । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अपने मोबाइल नंबर आपस मे साझा कर ले और फोन चार्ज रखे और जरूरत पड़ने पर ही फोन करें और मतदान के समय कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करें ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये ।
उन्होंने कहा कि दवा किट आदि ले ले और चुनाव कराने के उपरांत अपने टीम के साथ मतगणना स्थल पर ईवीएम जमा कराने के उपरांत ही रवानगी करेंगे ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी,समस्त सीओ,जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।