
फतेहपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मंडी समिति में बनाये गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया ।
उन्होंने भ्रमण करके समस्त विधानसभा में की गयी बैरिकेडिंग को देखा और में अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि मैदान में ईंट पत्थर पड़े है उन्हें हटवा और पूंछतांछ केन्द्र बनाये । उन्होंने निर्देश दिए कि केनरा बैंक के सामने बैरिकेडिंग करा दे और शौचालय, बाथरूम की साफ सफाई कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए और प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कर दे ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी बिन्दकी,अधिशासी अभियंता विद्युत ,एसडीओ टेलीफोन सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।