
फतेहपुर : कल 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान में फतेहपुर जनपद की छह विधानसभाओं फतेहपुर सदर,बिंदकी,जहानाबाद,खागा,अयाह शाह व हुसेनगंज में 18 लाख 35 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाएंगे ।
कुल 26 लाख 32 हजार 733 जनसंख्या वाले जनपद फतेहपुर के 9 लाख 84 हजार 676 पुरुष व 8 लाख 18 हजार 313 महिला मतदाता छह विधानसभा के 81 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ।
हालांकि इस बार चुनाव आयोग के जागरूकता अभियान के बावजूद महिला मतदाताओं की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हो सका है । चुनाव आयोग के जागरूकता अभियान से काफी जागरूकता आई है और महिला मतदाताओं की इस बार मतदान में अहम भूमिका होगी ।
विधानसभा सभावार फतेहपुर सदर विधानसभा में 1 लाख 83 हजार 436 पुरुष व 1 लाख 54 हजार 192 महिला मतदाता राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ।
बिंदकी विधानसभा में 1 लाख 64 हजार 752 पुरुष व 1 लाख 192 महिला मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे ।
जहानाबाद विधानसभा में 1 लाख 65 हजार 488 पुरुष व 1 लाख 34 हजार 192 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ।
खागा विधानसभा में 1 लाख 71 हजार 972 पुरुष व 1 लाख 43 हजार 316 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे ।
हुसैनगंज विधानसभा में 1 लाख 56 हजार 576 पुरुष व 1 लाख 31 हजार 796 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि चुनेंगे ।
अयाह शाह विधानसभा में 1 लाख 43 हजार 451 पुरुष एवं 1 लाख 31 हजार 796 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग का निर्णय करेंगे ।