
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक आदित्य पांडेय को जहां व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है ।
वहीं निषाद समाज,कोरी समाज,धोबी समाज,गिहार समाज ने खुला समर्थन करने का ऐलान कर पूर्व विधायक श्री पाण्डेय के समर्थकों में उर्जा का संचार कर दिया है । श्री पाण्डेय को क्षेत्र के सभी वर्ग सम्प्रदाय का व्यापक जन समर्थन पहले से ही प्राप्त है ।
समर्थन देनेवाले लोगों का मानना है कि पूर्व विधायक आदित्य पांडेय एक कर्मठ ईमानदार प्रत्याशी हैं और अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र का विकास कराकर शोषित वंचित समाज के लोगों की सहायता कर के उन्हें उचित सम्मान देते रहे हैं ।