
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने विज्ञान भवन से 238-विधानसभा-जहानाबाद 381 पोलिंग पार्टी, 239-विधानसभा-बिन्दकी 362 पोलिंग पार्टी ,240-विधानसभा-फतेहपुर 401 पोलिंग पार्टी, 241-विधानसभा-आयहशाह 321 पोलिंग पार्टी, 242-विधानसभा-हुसैनगंज 363 पोलिंग पार्टी, 243-विधानसभा-खागा 410 पोलिंग पार्टी, कुल 2238 पोलिंग पार्टी से रवाना किया गया जो अपने-अपने मतदान स्थल पर ससमय से पहुंच गई है । उन्होंने मतदाताओं से अपील किया है कि जनपद में 23 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत-प्रशिक्षत मतदान करे ।
इस मौके पर प्राशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा,जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।