
इसी बीच रूस के साथ युद्ध की आशंकाओं के बीच यूक्रेन की सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमला होने की ख़बर आ रही है ।
यूक्रेन सरकार के एक अंग रणनीतिक संचार केंद्र ने बीबीसी की यूक्रेन सेवा को बताया है कि एक बड़े स्तर के साइबर हमले का सामना किया जा रहा है ।
इससे एक हफ़्ते पहले भी वेबसाइटों को इसी तरह निशाना बनाया गया था ।
यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा है, “हमने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा जो कि इस स्तर पर किया गया हो”