
कीएव के एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है । सुबह से ही इस हमले की रिपोर्टिंग कर रहा है । अब इस बात कि पुष्टि हो गई है कि हमले में दो लोग मारे गए हैं ।
यूक्रेनी अधिकारियों ने इन मौतों की पुष्टि कर दी है ।
यूक्रेन की सरकारी इमरजेंसी सर्विस ने कहा है कि हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं ।
हमने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान आज सुबह आपको बताया था कि कीएव में एक मिसाइल वहां के एक अपार्टमेंट से जा टकराई थी ।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सीसीटीवी फ़ुटेज से मिली उस तस्वीर को जारी किया है जब मिसाइल कीएव के अपार्टमेंट से जा टकराई थी ।