
यूक्रेन के ख़िलाफ़ लड़ाई में रूस को अब चेचेन लड़ाकों का साथ मिलने लगा है । चेचेन्या के एक नेता ने कहा है कि उन्होंने रूसी सैनिकों का साथ देने के लिए यूक्रेन के ख़िलाफ़ अपने लड़ाके तैनात कर दिए हैं ।
चेचेन नेता रमज़ान कादिरोव ने एक ऑनलाइन वीडियो में कहा है कि चेचेन लड़ाकों ने एक यूक्रेनी सैन्य अड्डे पर आसानी से कब्ज़ा कर लिया है । इस अभियान में उनके किसी भी लड़ाके को कोई चोट नहीं आई है ।
रमज़ान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रमुख सहयोगी हैं ।
रमज़ान ने यूक्रेन पर रूसी हमले को सही ठहराया है ।
उन्होंने कहा कि इससे रूस के दुश्मन उसके ख़िलाफ़ हमले में यूक्रेन की ज़मीन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ।
रमज़ान कादिरोव के नेतृत्व में लड़ रहे चेचेन लड़ाके मानवाधिकार हनन के लिए कुख्यात रहे हैं ।