
यूक्रेन पर हमले के बाद पोलैंड ने रूस के साथ 2022 के फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का प्ले-ऑफ़ मैच खेलने से इनकार कर दिया है । यह मैच मॉस्को में 24 मार्च को खेला जाना है ।
पोलैंड के फ़ुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष सेजारे कुलेशा ने कहा कि उनका देश यह मैच नहीं खेलेगा ।
उन्होंने कहा, ”अब इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है । अब कदम उठाने का वक़्त है ।”
कुलेशा ने कहा कि पोलैंड चेक और स्वीडिश फ़ुटबॉल फेडरेशन से भी बात कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि कोशिश है कि तीनों देश रूस से खेलने के मामले में फीफा में अपना साझा रुख रखें ।