
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन मामले पर लाए गए प्रस्ताव पर भारत के रुख़ की तारीफ़ की है । 25 फ़रवरी को सुरक्षा परिषद में इस मामले पर हुई वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था ।
Highly appreciate India’s independent and balanced position at the voting in the UNSC on February 25, 2022.
In the spirit of the special and privileged strategic partnership Russia is committed to maintain close dialogue with India on the situation around Ukraine https://t.co/oKtElMLLRf
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) February 26, 2022
भारत में रूसी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूस भारत के स्वतंत्र और संतुलित रुख़ की तारीफ़ करता है ।
रूस ने कहा है कि वह भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की भावना के तहत यूक्रेन से जुड़े घटनाक्रम पर नजदीकी बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है ।
इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीएव में ज़बरदस्त लड़ाई जारी है ।
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसने अपने एक सैन्य अड्डे पर हुए रूसी हमले को नाकाम कर दिया है । रूसी सैनिकों को पीछे हटा दिया गया है ।
जबकि, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी-पूर्वी शहर मेलितोपोल पर क़ब्ज़ा कर लिया है । हालांकि ब्रिटेन के एक अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि उन्हें इस दावे पर शक है ।
इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव के मुख्य रास्ते से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है ।
वीडियो में उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेनी सेना को समर्पण का आदेश दिया है जो ग़लत है । उन्होंने कहा कि यूक्रेन पूरी ताक़त से अपनी रक्षा करेगा ।