
यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस से अनुरोध किया है कि वो हमले के दौरान अब तक मारे गए ”हज़ारों” रूसियों के शवों को हटाए और रूस को सौंप दे ।
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने टीवी पर एक ब्रीफिंग के दौरान कहा,
”यूक्रेन में हजारों हमलावरों की लाशें पड़ी हैं ।’
इन्हें हटाना होगा ।
यह मानवीय ज़रूरत है । ”
”हम रेड क्रॉस से मांग करते हैं कि रूसी हमलावरों की लाशों को हटा कर रूसी संघ को भेज दिया जाए.”
उन्होंने रेड क्रॉस से साफ़ कहा कि इस मानवीय समस्या को सुलझाने के लिए जो किया जा सकता है करें ।
इससे पहले यूक्रेन की सेना ने फेसबुक पर जानकारी दी थी कि लड़ाई में 3500 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं ।
रूस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसके कितने सैनिक मारे गए या हैं घायल हुए हैं ।
शुक्रवार को आईटीवी न्यूज़ की रिपोर्ट में रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के दस्तावेज़ों के बारे में बताया गया था ।
इनके मुताबिक़, रूस ने लड़ाई में मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए पूरे देश के डॉक्टरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं ।