
यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक नए सिरे से कर्फ़्यू लगा दिया गया है ।
इससे पहले कीएव में रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ़्यू लगाया गया था ।
कीएव के मेयर विताली क्लिट्श्को ने ट्विटर पर नए कर्फ़्यू का एलान करते हुए चेतावनी देते हुए लिखा- “कर्फ़्यू के दौरान रास्ते पर नज़र आने वाले कोई भी शहरी दुश्मन की तोड़-फोड़ करने वाले समूह का सदस्य समझा जाएगा ।”
शनिवार तड़के कीएव के कई इलाक़ों में धमाके होने की ख़बर आई थी ।
साथ ही कई जगहों पर रास्तों में संघर्ष होने की भी ख़बर आई ।
कीएव में दो मिसाइल हमले होने की भी ख़बर आई जिनमें से एक मिसाइल एक अपार्टमेंट से टकराया ।
हालाँकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने अब से थोड़ी देर पहले एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेन की सेनाओं का कीएव और उसके आस-पास के मुख्य शहरों पर पूरा नियंत्रण है ।