
यूक्रेन पर रूस के हमले पर हमारी लाइव रिपोर्टिंग को अगर आपने अभी-अभी पढ़ना शुरू किया है तो आइए आपको अब तक के घटनाक्रम की जानकारी दे दें ।
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज तीसरा दिन है । अब तक की ताजा जानकारी के मुताबिक –
◆ यूक्रेन की राजधानी कीएव में कल रात से ही ज़बरदस्त लड़ाई जारी है । यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसने अपने एक सैन्य अड्डे पर हुए रूसी हमले को नाकाम कर दिया है । रूसी सैनिकों को पीछे हटा दिया गया है ।
◆ रूस की सेना के हमले में कीएव में एक अपार्टमेंट ब्लॉक को काफी नुकसान पहुंचा है ।
◆ यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव के मुख्य रास्ते से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है ।
वीडियो में उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेनी सेना को समर्पण का आदेश दिया है जो ग़लत है । उन्होंने कहा कि यूक्रेन पूरी ताकत से अपनी रक्षा करेगा ।
◆ रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी-पूर्वी शहर मेलितोपोल पर कब्जा कर लिया है । हालांकि ब्रिटेन के एक अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि उन्हें इस दावे पर शक है ।
◆ ब्रिटेन के एक बड़े रक्षा अधिकारी जेम्स हिप्पे ने कहा है कि ब्रिटेन और 25 अन्य देश यूक्रेन को हथियार देने पर राज़ी हो गए हैं ।
◆ यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बताया है कि रूस के हमले में अब तक 198 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं ।
◆ यूक्रेन पर हमले के बाद पोलैंड ने रूस के साथ 2022 के फुटबॉल वर्ल्ड कप का प्ले-ऑफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है । मैच 24 मार्च को खेला जाना है पोलैंड के फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष सेजारे कुलेशा ने कहा ” अब कदम उठाने का वक्त है । ”
◆ संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रूस के हमले के बाद पिछले 48 घंटे में यूक्रेन के एक लाख लोग यहां से निकल गए हैं ।