जर्मनी यूक्रेन को ज़मीन से हवा में मार गिराने वाली मिसाइलें और टैंक रोधी हथियार भेजेगा ।
जर्मनी एक हज़ार एंटी-टैंक हथियार और पांच सौ स्टिंगर, ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें यूक्रेन को भेजेगा ।
बर्लिन सरकार ने इस बात की पुष्टि की है ।
जर्मनी के लिहाज़ से यह एक बड़ा बदलाव है ।
यह क़दम, संघर्ष या युद्ध क्षेत्रों में हथियारों को निर्यात करने पर प्रतिबंध की एक लंबे समय से चली आ रही जर्मन नीति में एक बड़ा बदलाव है ।
जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने कहा कि इस स्थिति में, यह हमारा कर्तव्य है कि हम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आक्रमणकारी सेना के ख़िलाफ़ यूक्रेन को अपनी पूरी क्षमता से समर्थन दें ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए, यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए, जर्मनी के फ़ैसले का स्वागत किया है ।
यूक्रेन को हथियार भेजना जर्मनी का अपनी नीति पर यू-टर्न है ।