
फतेहपुर : गाली देने से मना करने पर युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी गई पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । वहीं पीड़ित का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कराया गया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के मोहल्ला बड़ा कुआं जहानपुर निवासी अफजाल राइन पुत्र पीर मोहम्मद की सब्जी औरत की दुकान दिन की कस्बे के कुंवरपुर रोड में सब्जी मंडी में है ।
शनिवार की सुबह अफजाल राइन के ही मोहल्ले के रहने वाले सलमान पुत्र मोहित ने सब्जी मंडी में मामूली कहासुनी में गाली देना शुरू किया जिस पर अफजाल राय ने गाली देने से मना किया । गाली देने का विरोध करने पर अफजाल लाइन कि सलमान ने मारपीट कर दी । जिसके चलते अफजाल घायल हो गया पीड़ित अफजाल पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत किया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया । अफजाल को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी भेजा गया ।