
बकेवर/फतेहपुर : कस्बा बकेवर के कुडनी चौराहा में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ को घेर लेने से जहां आवागमन बाधित होता है वाहन दुर्घटनाओं का खतरा मंडराता रहता ।
थाना बकेवर से चंद कदम दूर कुडनी रोड़ में जानकी इंटर कालेज की दुकानें हैं । जिसमें किराएदार दूकानदारों ने अवैध तरीके से फुटपाथ को घेर लिया जिससे रोड से निकलने वाले वाहनों से जाम लगता है । वहीं आने जाने वाले राहगीरों को वाहनों की टक्कर लगने का खतरा मंडराता रहता है । कई बार दुर्घनाओं का शिकार हो चुके है लोग ।
मालूम हो कि इसी चौराहे से कुडनी होकर रामा देवी कानपुर को जाने वाली प्राइवेट बसों का स्टैंड भी है । बसों का सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक आवागमन बना रहता है । इसके साथ ही बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन ई- रिक्शा बाईकों का आवागमन बना रहता है । फुटपाथ मेंं अतिक्रमण होने की वजह वाहनों के निकलने कर पैदल व बाईकों से आवागमन करने वालों के निकलने का रास्ता नहीं रह जाता है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी बिंदकी व स्थानीय थानाध्यक्ष से फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जों को हटाएं जाने की मांग किया है । जिससे जाम व दुर्घटनाओं से निजात मिल सके और पैदल राहगीरों को आवागमन में दिक्कत न हो ।