
फतेहपुर : यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है । यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व व्यक्ति अभी भी यूक्रेन में हैं । उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास से समन्वय हेतु रणवीर प्रसाद आईएएस राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । नोडल अधिकारी द्वारा विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास से क्रीव यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं । उन्हें स्वदेश लौटे की कार्रवाई को फैसिलिटेट करेंगे । वर्तमान समय तक जनपद फतेहपुर के 6 विद्यार्थियों की जानकारी है । जो वहां एमबीबीएस डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं । क्रीव यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनके अभिभावक द्वारा लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है । जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देशानुसार उन विद्यार्थियों की सूचना राहत की गुगल सीट पर दर्ज कर दिया गया है ।
विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास क्रीव यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर +91 11 23012113, +911123014104,+91 23017905,
कंट्रोल रूम-1800118797 है ।