
फतेहपुर : अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोरी समेत कुल 4 लोग घायल हो गए दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा । सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत चौड़गरा कस्बे के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की तेज भिड़ंत में एक बाइक में सवार अरुण पांडेय उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रभु नाथ पांडेय निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायल अरुण पांडेय को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया बताते चलें कि अरुण पांडेय बाइक द्वारा बिंदकी कस्बे आ रहे थे ।तभी दुर्घटना का शिकार हो गया । दूसरी ओर बिंदकी कस्बे के निकट महरहा रोड में पैदल जा रही किशोरी गरिमा देवी उम्र 16 वर्ष पुत्री वीरेंद्र पाल निवासी चित्तापुर थाना कल्याणपुर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । इसी प्रकार नगर के तहसील रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक गुड्डन उम्र 22 वर्ष पुत्र छेदा लाल निवासी दरियापुर कोतवाली बिंदकी तथा उसी बाइक में सवार उसका बड़ा भाई अशोक उम्र 26 वर्ष गंभीर घायल हो गए । दोनों की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने गुड्डन की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।