
फतेहपुर : चल बाबा के द्वार कांवड़ियों,बम भोले के नारों से गुंजायमान महौल बरबस लोगों को शिव पार्वती विवाह की याद को तरोताजा कर आदिदेव महादेव के द्वार तक जाने और उनके आशीर्वाद पाने को उत्साहित कर देता है । महाशिवरात्रि का पर्व को लेकर कांवड़ियों में आस्था का ज्वार हिलोरें लेता है और चल पड़ते बाबा भोलेनाथ के द्वार । गंगा का पवित्र जल लेकर करते हैं विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक । इसी आस्था को लेकर आज कस्बा बकेवर के कांवड़ियों की एक बड़ी टोली डीजे व बैंड बाजा की धुनों पर नाचते थिरकते बम-बम भोले की अलख जगाने निकल पड़े । शिवभक्त कांवड़ियों की यह टोली पहले कानपुर जनपद के नजफगढ़ गंगा घाट जाकर मां गंगे का पावन पवित्र जल लेकर सरसौल शिव मंदिर में जाकर भगवान औघड़ बरदानी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे । इसी तरह कस्बा बकेवर स्थित भगवान बकेश्वर धाम में सैकड़ों शिव भक्त कांवड़िए शिव रात्रि के पर्व पर मंगलवार को जलाभिषेक करेंगे । मालूम हो कि शिवरात्रि के पर्व पर यहां शिवभक्तों का मेला लगता है और भंडारे के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।