
फतेहपुर : जिला पूर्ति अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ०प्र० जवाहर भवन,लखनऊ के पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों के राशनकाडों में माह फरवरी,2022 के द्वितीय वितरण चक्र 22 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न 05 किग्रा० (03 किलोग्राम गेंहू व 02 किलोग्राम चावल) प्रति यूनिट की दर से वितरण किया जाना है ।
स्पष्ट किया जाता है कि अन्त्योदय कार्डधारकों को भी प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क खाद्यान्न 05 किग्रा० (03 किलोग्राम गेहू व 02 किलोग्राम चावल) प्रति यूनिट की दर से वितरण किया किया जाना था ।
उक्त के अतिरिक्त जनपद के अन्त्योदय काडधारकों में 01 किग्रा० प्रतिमाह जनवरी फरवरी एवं मार्च 2022 की दर से कुल 03 किग्रा० चीनी प्रति राशनकार्ड निःशुल्क वितरण किया जाना है । परन्तु उक्त द्वितीय चक्र वितरण के अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2022 के स्थान पर वितरण तिथि बढ़ाकर 02 मार्च 2022 से 04 मार्च 2022 तक कर दिया गया है । 01 मार्च 2022 को ई-पॉश मशीन तकनीकी परिवर्तन किये जाने के कारण वितरण सम्भव नही होगा । उपभोक्ताओं को निःशुल्क खाद्यान्न तथा चीनी की विधिवत् जानकारी हो । इस हेतु उचित दर दुकानों पर भी अनिवार्यतः निःशुल्क खाद्यान्न तथा चीनी की सूचना का प्रदर्शन किया जाये । उचित दर दुकानों पर अन्दर तथा बाहर उक्त सूचना का प्रदर्शन कम से कम 03 स्थानों पर कराया जाये । ताकि पारदर्शिता बनी रहे । अतः जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के राशन कार्डो में माह फरवरी 2022 के द्वितीय वितरण चक में 22 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 को बढ़ाकर 02 मार्च 2022 से 04 मार्च 2022 तक कर दिया गया हैं । 01 मार्च 2022 को ई-पॉश मशीन में तकनीकी परिवर्तन किये जाने के कारण वितरण सम्भव नही होगा । अतिरिक्त खाद्यान्न 05 किलोग्राम (03 किलोग्राम गेंहू व 02 किलोग्राम चावल) प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण किया जायेगा तथा अन्त्योदय राशनकार्डो पर 01 किग्रा प्रतिमाह जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2022 हेतु कुल 03 किग्रा चीनी प्रति राशनकार्ड की दर से निःशुल्क वितरण किया जायेगा । जिन कार्डधारकों को आधार प्रमाणीकरण से खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह जाते है । उन्हें मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से माह फरवरी,2021 की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2022 के साथ-साथ 04 मार्च 2022 को भी प्राप्त कर सकेंगे ।
उक्त 03 दिवसों में खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु पोर्टबिलिटी सुविधा उपलब्ध होगी । स्पष्ट किया जाता है कि अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त करें । क्योंकि चीनी वितरण हेतु पोर्टबिलिटी अनुमन्य नही है । कार्डधारक सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से निःशुल्क खाद्यान्न निर्धारित स्केल में नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड- 19 के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर व साबुन ,पानी आदि को प्रयोग कर हस्तप्रक्षालन के उपरान्त निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।
समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी जनपद फतेहपुर को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी दशा में पात्र कार्डधारक खाद्यान्न पाने से वंचित न रहें । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी ।