
फतेहपुर : जिलानिर्वाचन अधिकारी फतेहपुर श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि जनपद में अवस्थित 238-जहानाबाद,239-बिन्दकी,240- फतेहपुर, 241-अयाह शाह,242- हुसेनगंज एवं 243- खागा (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता व जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतों की गणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14+1 आर0 ओ0 टेबल पर 10 मार्च,2022 को प्रातः 08 बजे से स्थान -मतगणना केंद्र,कृषि उत्पादन मंडी समिति बहुआ रोड,फतेहपुर में प्रारंभ होगी ।
इसके अतिरिक्त ई0टी0पी0बी0एस0 की स्कैनिंग एवं डाक मत (पोस्टल बैलेट) गणना हेतु एक अतिरिक्त टेबल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कॉउंटिग हाल के समीप लगायी जायेगी ।