
बिंदकी (फतेहपुर) : महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिवजी की बारात गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई । नगर के प्रमुख मार्गों में भगवान शिवजी की बारात भक्तिमय वातावरण में निकाली जा सके इसको लेकर पुलिस बल मौजूद रहा । शिवजी की बारात में जगह-जगह स्वागत किया गया । लोगों ने बरात में चल रहे बारातियों को प्रसाद ग्रहण कराया गया ।
आज मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए नगर के मोहल्ला छिपहटी से भगवान शिवजी की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई ।शिवजी की बारात में भगवान शिव तथा पार्वती सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां साथ में चल रही थी । इसके अलावा बरात में विभिन्न प्रकार के बाराती भूत प्रेत निशाचर घोड़ा सभी प्रकार के बाराती शामिल थे । यह बरात मां काली जी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात बजरिया खजुहा चौराहा मुगल रोड तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार होते हुए विभिन्न मार्गो में घूमी । इस मौके पर शिवजी की बारात के साथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर समाजवादी पार्टी के नेता पंकज यादव सपा नेता तथा सभासद वेदु गुप्ता,बीजेपी मंडल बिंदकी अध्यक्ष,रामजी गुप्ता सहित तमाम लोग चले थे ।
इसके अलावा सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ बारात के साथ साथ चलते रहे ताकि बारातियों की सुरक्षा बनी रहे और बरात यात्रा सकुशल संपन्न हो सके । यात्रा के दौरान जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया गया और उन्हें प्रसाद खिलाने का काम किया गया ।