
फतेहपुर : महाशिवरात्रि के पर्व पर जनपद के सभी शिवालयों में पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक के कार्यक्रम संपन्न हुए । जहां पर हजारों लोगों ने श्रद्धा पूर्वक बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया ।
फतेहपुर मुख्यालय में तांबेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर ,मोटे महादेवन,बिंदकी ढूढेरेश्वर मंदिर,चांदपुर के गूढेश्वर मंदिर,कस्बा बकेवर के बकेश्वर धाम मंदिर में,कीर्ति खेड़ा के थवईश्वर मंदिर , अर्गल के अर्गलेश्वर मंदिर,देवमई के बूढेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने कावड़ चढ़ाई और कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया ।
कस्बा बकेवर के देवाधिदेव भगवान बकेश्वर धाम में बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने आकर कावड़ चढ़ाई और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर उनसे अमन चैन की मन्नत मानी । इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में भंडारे का भी आयोजन किया गया । कस्बा बकेवर में नई बाजार स्थित शिवालय में रुद्राभिषेक का विधिवत कार्यक्रम संपन्न हुआ और प्रसाद वितरण हुआ । जिसमें सैकड़ों लोगों ने भगवान देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद मांगा ।
इस मौके पर भगवान देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी,देवेन्द्र त्रिपाठी,वीरेंद्र त्रिपाठी श्याम,आदित्य त्रिपाठी,अर्पित त्रिपाठी,प्रखर त्रिपाठी, शौर्य त्रिपाठी,अर्पित त्रिपाठी,राजू शुक्ला,बबलू शुक्ला,विमल कुमार तिवारी आदि अनेक लोग मौजूद रहे ।