
फतेहपुर : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ‘सर्व फॉर ह्यूमैनिटी’ फाउंडेशन के सौजन्य से जनपद स्थित सिद्धपीठ श्री ताँबेश्वर मंदिर के समीप प्रसाद वितरण (टी-स्टॉल) का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के सभी सदस्यों व आगंतुकों का श्रद्धा पूर्ण सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में अर्धरात्रि से ही भारी संख्या में भक्तों का आगमन लगा रहा । इस अवसर पर गुरमीत सिंह,करन गुप्ता,कुलजीत सिंह,शोभित,राहुल,रितेश दीक्षित,आकाश सिंह,शिवांशु,अतीश पासवान,प्रांशु द्विवेदी,विवेक मिश्रा,नवनीत,मैडी,शिवम तिवारी, अजय त्रिपाठी जी,रीना जी,प्रसून तिवारी,आशीष दीक्षित व अन्य भक्तजन उपस्थित रहे ।