
फतेहपुर : जनपद के विभिन्न स्थानों में भगवान शिव की बारात बैंड बाजा व गगनभेदी जयकारों के साथ निकली गई ।
फतेहपुर शहर,खागा,बिंदकी व जहानाबाद में मंदिरों को सजाया गया और शिव जी की बारात निकाली गई । बिंदकी नगर में ढूढेश्वर मंदिर से शिव बारात निकाली गई जो नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुन: मंदिर पहुंची जहां शिव पार्वती विवाह सम्पन्न हुआ । शिव बारात का जगह जगह शिव भक्तों ने पुष्प वर्षा व आरती करके स्वागत किया ।
इसी प्रकार क़स्बा बकेवर में भी तालेश्वर महादेव की बारात बडे धूमधाम से निकली गई । बारात में बैंड बाजा व डीजे की धुन पर शिव भक्तों ने जम कर कर नृत्य किया । इस अवसर पर जगह जगह शिव भक्तों का ठंडाई भांग व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया ।