
कानपुर : विकासखंड सरसौल के हाथी गांव में बहुत ही प्राचीन शिव मंदिर जोकि नंदेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है । कानपुर नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर यह धाम अनेकों शिव भक्तों का आस्था का केंद्र बना हुआ है । महाशिवरात्रि के पर्व पर नंदेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार व उनकी बारात भी निकाली जाती है महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नंदेश्वर धाम में हजारों भक्त रात 12: 00 बजे से ही नजफगढ़ गंगा घाट से पैदल जा कर गंगा स्नान करके वहां से गंगाजल लेकर पैदल नंदेश्वर धाम में जाकर जलाभिषेक करते हैं व हजारों की तादाद में भक्त दंडवत व कावड़ यात्रा पैदल लेकर नंदेश्वर धाम के दर्शन करते हैं । वही आए हुए शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है । जिसे सभी शिवभक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं और इसके बाद मेले मेले का भी आनंद लेते हैं । हजारों शिव भक्तों का मानना है कि बाबा नंदेश्वर के दर्शन करने से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है ।
वही नंदेश्वर धाम में लगे मेले का एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया और नंदेश्वर धाम में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की आप सभी लोग एक-एक करके बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद ले व मेले का आनंद उठाएं और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें वहीं मेले में भीड़ को देखते हुए महाराजपुर व सरसौल पुलिस प्रशासन मेले व मंदिर प्रांगण में मुस्तैद दिखाई दिया ।