
कानपुर : सरसौल विकासखंड के बड़ागांव के ग्राउंड में स्व. दुर्गेश कुशवाहा की याद पर बड़ागांव प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया ।
इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के आसपास की बहुत सी टीमों ने हिस्सा लिया। लगभग 15 दिन चले टूर्नामेंट में दिनांक 1 मार्च दिन मंगलवार को बड़ागांव टीम व करबिगवां टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया वही मुख्य अथिति ने स्व. दुर्गेश कुशवाहा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर बड़ागांव क्रिकेट प्रीमियम फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया । जिसमें करबिगवां टीम के कप्तान भोले ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । बड़ागांव टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर के मैच में 166 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । जवाब में खेलते हुए करबिगवां टीम के बल्लेबाज बड़ागांव की टीम के आगे घुटने टेक दिए और 129 रन पर ऑलआउट हो गई । जिससे बड़ागांव की टीम 37 रनों से फाइनल मैच जीत लिया और खिताब अपने नाम कर लिया ।
फाइनल मैच समापन के बाद मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार,जेपी उत्तम व सुनील साहू ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
बड़ागांव टीम के कप्तान हर्षित ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारी टीम के बल्लेबाज व गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । जिससे हमारी टीम फाइनल मैच जीत लिया ।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को फाइनल मैच जीत की बधाई दी । विजेता खिलाड़ी में हर्षित कप्तान,लाला यादव,अजय,विकास, आकाश,जादू,अजीत,बाला बैरागी,विमल,रवी,सागर आदि खिलाड़ी रहे ।
वही उपविजेता टीम में भोले कप्तान,विक्रांत,शिवम,युवराज, शालू,छोटू,सन्दीप,प्रशांत,धरमसिंह,मनोज,समीर आदि खिलाड़ी रहे ।
वहीं कमेटी में सागा यादव,रवि यादव, सनी सिंह, विमल, अजीत,छोटू,बाबा,रिशू,लाला यादव,रवी आदि लोग उपस्थित रहे ।