
फतेहपुर : जहानाबाद क्षैत्र के ग्राम रोशनपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का कैंप लगा कर 50 मरीजों का परीक्षण हुआ । कानपुर के डॉक्टर मनीष पांडे डॉक्टर शिवा डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने मरीजों को बताया कि आंखें शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है ।
इसकी देखरेख अति आवश्यक है यदि हम अपनी आंखों की देखभाल नहीं करेंगे तो हम ईश्वर के बनाए सुंदर संसार को देखने में असमर्थ होंगे हमें आंखों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए । आंखों में किसी भी तरह की समस्या होने पर नेत्र चिकित्सक से मिलकर उनके बताए अनुसार दवाओं का उपयोग करना चाहिए ।
नेत्र परीक्षक डॉ० मनीष पांडे जी ने बताया कि मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद डॉ सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।