
फतेहपुर : अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) फतेहपुर, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) विनय कुमार पाठक ने उप जिलाधिकारी सदर/बिन्दकी/खागा,उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी फतेहपुर, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, फतेहपुर, प्रबन्धक,जिला अग्रणी बैंक,फतेहपुर,अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत प्रथम/द्वितीय/तृतीय जनपद फतेहपुर,जिला समाज कल्याण अधिकारी, फतेहपुर, तहसीलार,सदर/बिन्दकी/खागा,सहायक श्रमायुक्त,फतेहपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद-फतेहपुर/बिन्दकी ,अधिशाषी अधिकारी,नगर पंचायत-खागा/हथगाम/किशनपुर/बहुआ/कोड़ा जहानाबाद/असोथर को निर्देश दिए है कि सचिव (पूर्ण कालिक),जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के क्रम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये सुलह समझौते के माध्यम से अधिकाधिक वादो के निस्तारण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार पसार के निर्देश दिये गये है । इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में फोटो,रिपोर्ट,चल चित्र आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किये जाने की सूचना कार्यालय विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित नहीं किया गया है एवं न ही राष्ट्रीय लोक अदालत के जिला स्तरीय वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया गया है । यह गम्भीर स्थिति है ।
अतः उक्त के दृष्टिगत आपसे अपेक्षा की जाती है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करके राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये सुलह समझौते के माध्यम से अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु चिन्हित वादों का डाटा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को समय से भिजवाना सुनिश्चित करेगें तथा अनिवार्य रूप से यह भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी दशा में विगत राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 से उपलब्धि/प्रकरणों की संख्या कम न हो । इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में अपने अपने विभागों से सम्बन्धित फोटो,रिपोर्ट,चलचित्र आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किये जाने की सूचना कार्यालय विधिक सेवा प्राधिकरण को जो अभी तक आप द्वारा प्रेषित नहीं की गई है । वह अविलम्ब राष्ट्रीय लोक अदालत के जिला स्तरीय वाट्सअप ग्रुप में शेयर किये जाये ।