
कानपुर : सरसौल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मंधना में लगभग 7 घरो में आग लग गई थी । जिससे उनके घरों में रखा खाने पीने पहनने ओढ़ने व दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं सारी जलकर राख हो गई थी । जिसे लेकर वहां के लोग बहुत ही परेशान थे । वही उत्तर प्रदेश आदर्श व्यपार मंडल कानपुर पूर्वी के पदाधिकारियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जले हुए घर के परिवारों को खाद्य एवम कपड़े व दैनिक कार्यों में उपयोग होने वाली वस्तुएं दिए वही उत्तर प्रदेश आदर्श व्यपार मंडल कानपुर पूर्वी के अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि हमे देर रात सूचना मिली थी कि ग्राम मंधना में कुछ घरो में आग लग गई है ।
चूंकि हम व्यपारी है और एक संस्था से पदाधिकारी भी है तो उस दृष्टि से हम इनके लिए एक सप्ताह के लिए भोजन में 10 किलो आटा 1 किलो सरसो 5 किलो चावल 5 किलो चीनी 5 पीस कपड़े धुलने का व 5 पीस नहाने का साबुन सब्जिया टोस्ट बिस्किट नमकीन इत्यादि व परिवारजनों को 3 जोड़ी कपड़े की व्यवस्था कर दी और आगे उच्च अधिकारियों से बात कर के इनके रहने की व्यवस्था भी कराएंगे सीओ सदर से हमारी बात हो चुकी है कैसे आग लगी है । इसकी भी जाँच कराएंगे ।
इस मौके पर महेश वर्मा,सतेंद्र सिंह,उमेश वर्मा,अभय प्रताप सिंह,रमन मिश्रा,दिलीप मौर्य,प्रदीप शुक्ला,चांद मोहम्मद,आर के सिंह, दीपक मिश्रा, शिववीर सिंह,अनुराग पाण्डेय,सुभाष यादव,घनश्याम यादव,रामकुमार पाण्डेय,समीम राइम,अनुज साहू ,पंकज कुमार,आदि लोग रहे ।
कुछ दिन बाद बेटियो की थी शादी दहेज का समान और बाइक धू धू कर जली ।
जिन सात घरों में आग लगी है उन्ही सात घरो में दो परिवार ऐसा भी थे । जिनके यहाँ कुछ दिन बाद बेटियों की शादी थी लेकिन आग ने उन दो परिवारों की शादी में आग लगा दी अब उस लड़की का परिवार बेहद परेशान है और सोच रहा है कैसे होगी बेटी की शादी दहेज में दी जाने वाली बाइक जलकर राख हो गई है ।