
कानपुर : सिठमरा विद्यालय में पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित की अगुवाई में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया गया ।
रूरा कानपुर देहात संयुक्त राष्ट्र संघ के आवाहन पर प्रतिवर्ष वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है । इसका उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना एवं वनस्पति सुरक्षा तथा जीवो को संरक्षण देना है । उक्त बात पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को वन्य जीव संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कही ।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने कहा कि वन्य जीवों के शिकार करने एवं पास बंद करने या उनके शरीर का कोई अंग ले जाने पर 25000 रुपए जुर्माना 7 साल जेल का प्रावधान है ।
इस अवसर पर बच्चों ने क्राफ्ट कला से वन्यजीवों के आकर्षक चित्र बनाए । इस अवसर पर शिक्षक मायादेवी गुंजन पांडे अनुदेशक प्रियंका यादव एवं विद्यार्थियों में मनीष अंकुश विनय अनुज रौनक खुशाली पूजा प्रशांत रियाज केसर आर्यन शिवेंद्र लक्ष्मी एंजेल स्नेहा प्रिया मयंक विशाल आकाश सहित अनेकों बच्चे उपस्थित थे ।