
फतेहपुर : कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित पुष्पा होटल के पास बाइक में फोर व्हीलर जबरदस्त टक्कर मारा । जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए ।
घायलों को कल्यानपुर पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई ।जहां गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार आज कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित पुष्पा होटल के पास एक चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे बाईक सवार लक्ष्मी नारायण पुत्र स्वर्गीय घसीटे उम्र लगभग 55 वर्ष,जितेंद्र पुत्र ज्वाला प्रसाद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी दलाबला खेड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनो घायलों को तत्काल पीएचसी गोपालगंज भिजवाया । जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया । जहां घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है ।
जानकारी प्राप्त होने तक हालत में सुधार न होने पर कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है ।