
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज आठवां दिन है ।
यूक्रेन का आरोप है कि रूस बच्चों तक को हमले का शिकार बना रहा है ।
इस बीच रूस के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस की सेना कीएव में रहने वाले लोगों को शहर छोड़कर, सुरक्षित सेंट्रल टाउन वासिलकीएव जाने देगी ।
मॉस्को के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने सरकारी मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि सेना की ओर से कीएव के लोगों को यह पेशकश की जाएगी ।
रोसिया 24 पर टेलीकास्ट हुए एक वीडियो में इगोर ने कहा, “लोगों को शहर से बाहर निकलने के लिए रूस की सेना की ओर से कोई मुश्किल नहीं पेश आएगी ।”
यह दूसरा मौक़ा है जब जब रूस की ओर से कीएव में रहने वालों के लिए सुरक्षित निकासी की बात कही गयी है ।
सोमवार को मेजर जनरल की ओर से घोषणा की गयी कि वासिलकीएव की ओर जाने का रास्ता पूरी तरह सुरक्षित है और लोगों के लिए खुला है ।
लेकिन बीते सात दिन से लगातार जारी रूसी आक्रमण के बीच वासिलकीएव खुद भारी गोलाबारी की चपेट में है ।