
स्विफ़्ट बैंकिंग सिस्टम का कहना है कि वह अपने वैश्विक नेटवर्क से सात रूसी बैंकों को हटा देगा । यह कार्रवाई 12 मार्च को पूरी की जाएगी ।
स्विफ़्ट बैंकिंग सिस्टम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के आक्रमण के कारण त्रासदी झेल रहे लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है ।
इस सप्ताह की शुरुआत में,अमेरिका,यूरोपीय संघ,ब्रिटेन और उसके कई सहयोगी देशों ने रूस के कई बैंकों को अंतरराष्ट्रीय भुगतान के अहम सिस्टम ‘स्विफ़्ट’ से बाहर करने का फ़ैसला किया था ।
दुनिया भर में हज़ारों वित्तीय संस्थान ‘स्विफ़्ट सिस्टम’ का इस्तेमाल करते हैं । रूस तेल और गैस के निर्यात के लिए बहुत हद तक इस सिस्टम पर निर्भर रहा है ।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से इसे सबसे कठोर पाबंदी माना जा रहा है । रूस के पहले सिर्फ़ ईरान को ही स्विफ़्ट सिस्टम से बाहर किया गया था ।