
यूक्रेन पर रूस के हमले का आठवां दिन है । बीते कुछ घंटों में क्या कुछ हुआ एक नज़र –
यूक्रेन की राजधानी कीएव में पिछले कुछ घंटे में बड़े पैमाने पर विस्फ़ोट हुए हैं । सोशल मीडिया पर विस्फ़ोटों की कई फ़ुटेज वायरल हो रही हैं ।
हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने यूक्रेन पर रूस के कथित युद्ध अपराधों की जांच शुरू कर दी है ।
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रूस के हमले के कारण यूक्रेन से पलायन करने वाले शरणार्थियों की संख्या दस लाख तक पहुंच गई है ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बुधवार रात को देश के नागरिकों के नाम एक नया वीडियो संदेश जारी किया है ।
ज़ेलेंस्की ने लोगों से ‘रूस के आक्रमणकारियों’ के ख़िलाफ़ लड़ते रहने का आह्वान किया है ।
◆ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूस का क़रीब 60 किमी का बख़्तरबंद काफ़िला किसी कीएव के रास्ते में “फंसा” हुआ है ।
◆ रूसी सैनिकों ने बंदरगाह शहरों मारियुपोल और खेरसोन के को घेर लिया है ।
◆ ख़ेरसोन के मेयर ने संकेत दिए हैं कि दक्षिणी यूक्रेन का ये शहर रूसी सैन्यबलों के नियंत्रण में आ गया है । उन्होंने लिखा, “हमने सैनिकों को बता दिया कि इस शहर में यूक्रेन के सैन्यबल मौजूद नहीं हैं, सिर्फ़ आम नागरिक हैं जो यहीं रहना चाहते हैं ।”
◆ यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहाइव में एक अस्पताल पर दो क्रूज़ मिसाइलों से हमले की ख़बर है ।