
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज आठवां दिन है । इस बीच यूक्रेन का दावा है कि रूस लगातार रिहायशी इलाक़ों को भी निशाना बना रहा है ।
राजधनी कीएव के अलावा यूक्रेन के एक और प्रमुख शहर खारकीएव में भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण है ।
खारकीएव शहर से दो घंटे की दूरी पर,दक्षिण-पूर्व में इज़ियम शहर में दो बच्चों समेत आठ लोगों के रूसी हवाई हमले में मारे जाने की ख़बर है ।
शहर के डिप्टी मेयर वोलोदिमीर मात्सोकिन ने कहा है कि रूस के हवाई हमले में सिटी सेंटर को काफी नुकसान हुआ है और एक सरकारी इमारत हमले की चपेट में आ गयी है । जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।
इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि उनके अपार्टमेंट की एक बिल्डिंग पर विस्फोटकों से हमला हुआ है । जिसके कारण कई आम नागरिक मारे गए हैं ।