
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार व्हाइट हाउस के मेडिकल सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष के महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि भारत में बनी कोवैक्सीन कोरोना वायरस के जानलेवा वैरिएंट B.1.617 को निष्क्रिय करने में कामयाब रही है । डॉ० फाउची ने मंगलवार को एक कॉन्फ़्रेंस में ये बात कही ।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डॉ फाउची ने कहा, ”हमलोग दैनिक आधार पर डेटा अब भी देख रहे हैं । लेकिन ताजा डेटा से पता चला है कि कोवैक्सीन इस्तेमाल करने वालों को फ़ायदा हुआ है । यह B.1.617 वैरिएंट पर भी कामयाब रही है । ऐसे में भारत में टीकाकरण बहुत ही अहम है ।”
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में भी मंगलवार को कहा गया कि कोवैक्सीन इम्युन को मज़बूत करने और एंटीबॉडी बनाने मदद कर रही है । कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर मिलकर तैयार किया है । कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति तीन जनवरी को मिली थी । ट्रायल नतीजों में इसकी प्रभावी दर 78 फ़ीसदी बताई गई है ।
डॉ फाउची ने कहा, ”हमलोग वैक्सीन के लिए रॉ मटीरियल भारत में भेज रहे हैं ताकि वहाँ और वैक्सीन का उत्पादन किया जा सके । हमें लगता है कि यह बहुत ही अहम मदद है ।”
इससे पहले भारत में ही कोवैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठते रहे हैं । छत्तीसगढ़ ने तो इसके इस्तेमाल से इनकार कर दिया था ।