
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यूक्रेन पर हमले के कारण अभी तक क़रीब 10 लाख लोग पलायन कर चुके हैं और पड़ोसी देशों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं । पलायन करने वालों की यह संख्या बीते सात दिनों के अंतराल की है,जबसे रूस ने खुलेतौर पर यूक्रेन पर हमला बोल दिया है ।
रूस ने बीते गुरुवार को यूक्रेन पर हमला किया था ।
यूक्रेन का शरणार्थी संकट 2015 के यूरोप के शरणार्थी संकट से बड़ा हो सकता है । तब सीरिया,इराक़ जैसे युद्धग्रस्त देशों से बड़ी संख्या में लोगों ने शरण लेने के लिए यूरोपी का रुख़ किया था ।
लुईस कहते हैं, “2015 के शरणार्थी संकट के दौरान 13 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा था । यूक्रेन में एक सप्ताह के भीतर ही ये संख्या इससे आगे जा चुकी है ।”
संयुक्त राष्ट्र ने आशंका ज़ाहिर की है कि इस युद्ध के कारण क़रीब 1 करोड़ 20 लाख लोगों का आंतरिक विस्थापन यानी देश में ही एक जगह से दूसरी जगह विस्थापन हो जाएगा ।