
फतेहपुर : ललौली रोड बिंदकी निवासी जया श्रीवास्तव सुपुत्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट इलाहाबाद पर चयन होने पर जहां परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं शुभचिंतकों की बधाईयों का तांता लगा हुआ है ।
जया श्रीवास्तव के पिता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव अमौली विकास खंड में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं ।
जया श्रीवास्तव के समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट इलाहाबाद में चयन होने से जनपद फतेहपुर गोरान्वित हुआ है । जया श्रीवास्तव का कहना है कि समीक्षा अधिकारी के रुप में निष्पक्ष कार्य करने पद की गरिमा को बरकरार रखेगी । उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि परिवार सहित सभी शुभ चिंतकों का स्नेह मिलता रहा है जिससे आज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी मिली है ।