
कानपुर : सरसौल विकासखंड के हाथीगांव रेलवे लाइन किनारे स्थित बाबा श्री नन्देश्वर धाम मन्दिर में बाबा भोलेनाथ नन्देश्वर धाम मन्दिर दो सौ वर्ष पुराना व प्रसिद्ध मन्दिर है । मंदिर में आस्था रखने वाले लोग बताते हैं कि बाबा नन्देश्वर में मान्यता है कि भक्त द्वारा सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को बाबा नन्देश्वर पूरी करते है । कोई भी बाबा भोलेनाथ के दरबार से खाली हाथ नहीं जाता है । तभी हर सोमवार व महाशिवरात्रि व श्रावण महीने के सोमवार ओं में भक्त बड़ी संख्या में बाबा नन्देश्वर धाम में माथा टेकने आते है । महाशिवरात्रि को शिवभक्त कावंड़, परिक्रमा व दण्डवत करके बाबा नन्देश्वर धाम पहुंचते है और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते है । शिवभक्तों में बाबा नन्देश्वर धाम के प्रति अटूट आस्था जुड़ी है ।
श्री नन्देश्वर धाम मन्दिर कमेटी अध्यक्ष हरिपाल सिंह ने बताया कि सैकड़ो वर्ष से चली आ रही परंपरा को बाबा श्री नन्देश्वर धाम में पूरी की जाती है । महाशिवरात्रि के पावन पर्व के तीसरे दिन की भोर पहर के बाद शिव आरती के समय बाबा श्री नन्देश्वर का जीवित सर्पों का श्रंगार किया जाता है ।
शिवभक्त रजत गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को रात्रि करीब 10 बजे बाबा श्री नन्देश्वर धाम में शिव आरती के बाबा भोलेनाथ का जीवित सर्पों का श्रंगार किया जाता है । दूर-दूर से आए शिव भक्त बाबा भोलेनाथ का जीवित सर्पों का श्रंगार के समय शिव आरती में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते है । मन्दिर प्रांगण में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों के साथ साथ महाराजपुर पुलिस बल मौजूद रहा ।