
लखनऊ : एमेजोन डांट इन पर ‘होम शॉपिंग स्प्री’के साथ गर्मियों के मौसम के लिए तैयार हो जाइए । यहां आज से होम अप्लायंसेस,किचन अप्लायंसेस ,कुकवेयर एंड डाइनिंग,फर्नीचर,खिलौने और घरेलू जरूरत के सामानों आदि पर कई रोमांचक ऑफ़र और डील्स की शुरुआत हो चुकी है । यहां ग्राहक जमकर खरीदारी कर सकते हैं और पहले ऑर्डर पर कैशबैक,सस्ती नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और फ्री डिलीवरी ऑफर करने वाले कूपन जैसी सुविधाओं के साथ भारत में कहीं से भी अपने घर में बैठकर आराम के साथ टॉप डील्स का लाभ उठा सकते हैं ।
मेजबान डाट इन पर ‘होम शॉपिंग स्प्री’ के दौरान,ग्राहक सैमसंग,एलजी,विप्रो,होम सेंटर,ड्यूरोफ्लेक्स,फर्न्स एंड पेटल्स जैसे कुछ बेहतरीन ब्रांडों पर सेविंग कर सकते हैं । ग्राहक कोटक क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड का उपयोग कर 5000 रुपये के न्यूनतम ट्रांजेक्शन पर 10% की एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं ।
आप ‘होम शॉपिंग स्प्री’ के दौरान 6 मार्च2022 तक ऑफ़र और डील्स का लाभ उठा सकते हैं ।
होम एंड किचन अप्लायंसेस,स्पोर्ट एंड फिटनेस,फर्नीचर, लाइट निंग,खिलौने आदि पर 40% से 70% तक की छूट के साथ यह समर एडिशन अब शुरू हो चुका है ।