
– विलुप्त हो रहे जीव जंतुओं के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी- विपिन अग्निहोत्री ।
लखनऊ : विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन्यजीवों के दुर्लभ पलों को साझा कर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया । लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने वन्यजीवों पर आधारित अपनी फोटो प्रदर्शनी लगाई । प्रदर्शनी मीराबाई मार्ग स्थित विंग्स फायर प्रतिष्ठान में एकमे इंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित हुई । प्रदर्शनी में वन्यजीवों के दुर्लभ पलों को साझा किया गया । प्रदर्शित फोटो में वन्यजीवों को एक अलग ही तरीके से दिखाया गया है ।
इस अवसर पर विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि यह सभी फोटो विभिन्न वन क्षेत्रों में लगभग 6 वर्षों में खींचे । जिसमें कुछ चयनित फ़ोटो प्रदर्शित किए हैं । एक दिवसीय प्रदर्शनी का मकसद लोगों को वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रेरित करना है । एकमे इंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर राज मेहता ने उनसे कहा कि फोटो के माध्यम से समाज में वन्य जीवो के प्रति एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की जा सकती है । इसलिए फोटो एग्जिबिशन करने का निश्चय किया ।
विपिन अग्निहोत्री और राज मेहता के मुताबिक इस तरह की फोटो प्रदर्शनी न केवल युवाओं के लिए काफी मुफीद हैं । बल्कि हर आयु वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करती है । क्योंकि जो मैसेज आप फोटो के माध्यम से दे सकते हैं । वह और किसी दूसरे माध्यम से देना इतना आसान नहीं है ।
प्रदर्शनी में फिटनेस आइकन कैफी अली,फैशन डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव के अलावा कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।