
फतेहपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ । छात्राओं ने आत्मनिर्भर भारत और महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को संदेश दिया कि भारत आत्मनिर्भर की दशा में है और महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं ।
बिंदकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ । इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा गायन कर खूब तालियां बटोरी छात्राओं ने आत्म निर्भर भारत और महिला सशक्तिकरण पर लघु नाटिका का सुंदर मंचन किया और एक संदेश दिया कि भारत देश लगातार आत्मनिर्भर होने की दशा में अग्रसर है महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश शुक्ला ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है ।
उन्होंने छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा की और कहा छात्राएं समाज और राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रही है । उन्होंने कहा छात्राएं महिलाएं समाज और राष्ट्र के लिए लगातार अपना योगदान प्रदान कर रही है और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से मिले अनुभवों के चलते छात्राएं आने वाले समय में समाज और देश की सेवा कर सकती हैं । एनएसएस शिविर के समापन के मौके पर सात दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अंशु बाला ने कहा कि इन 7 दिनों में चल रहे एनएसएस शिविर में छात्राओं ने बहुत कुछ सीखा है । निश्चित ही आने वाले समय में छात्राओं को इन अनुभवों से बेहतर लाभ मिलेगा और समाज सेवा कर सकेंगे ।
इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ वंदना,डॉक्टर सुशील कुमार ,डॉ अरविंद शुक्ला,डॉ अमित जायसवाल,डॉ प्रियंका रानी, रत्नेश कुमार,अभिषेक गुप्ता,अमित मावत सहित तमाम छात्राएं मौजूद रहे ।