
कानपुर : अखिल भारत हिन्दू महासभा के तत्वाधान में प्रदेश प्रभारी पं. चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कानपुर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में एनआरसी व सीएए के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जो सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया व सामाजिक हिंसा कर राजस्व की क्षति पहुंचाई । उ0प्र0 सरकार द्वारा उन दंगाईयों पर जुर्माना लगाकर जो दंड शुल्क वसूला गया था ।
सुप्रीम कोर्ट ने उस शुल्क को 274 लोगों को वापस करने के लिए आदेश कर दिया और अब शुल्क वापस होने की प्रक्रिया भी चालू हो गयी है….
इस प्रक्रिया को प्रदेश सरकार द्वारा न्यायिक कार्यवाही से तत्काल रोका जाये वही राष्ट्रीय प्रचारक दीपेन्द्र सिंह धर्मात्मा ने बताया कि न्याय हर क्षेत्र में बहुत जरूरी है । अगर सरकार व न्यायिक प्रक्रिया दंगाईयों व समाज की समाजिकता को भंग करने वालो लोगों पर सख्त कार्रवाई नही करेगी तो समाज के आम जन जीवन यू ही प्रभावित होता रहेगा ।
उन्होंने ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार से कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से ये महासभाई यह बात कह रहे कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में यह अपील करे की यह अनुचित है….
और दंड शुल्क प्रक्रिया वापसी की प्रणाली को रोका जाये देश हित में व प्रदेश हित में है । ज्ञापन एसडीएम राम अनुज उपाध्याय ने लिया ।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पं राजन शास्त्री,गिरीश कुमार खरे,सुधीर वाजपेई,पं आशुतोष मिश्रा, आशीष आदि मौजूद रहे ।